उत्तर प्रदेश

Lok Sabha Elections 2024: नोएडा में 50 से ज्यादा रेस्टोरेंट दे रहे भारी डिस्काउंट, अस्पताल में भी फ्री हेल्थ चेकअप

blog_image_662a9544cec0b

UP Lok Sabha Elections 2024 , नोएडाः लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी बढ़ाने के लिए गौतमबुद्ध नगर में कई रेस्तरां और अस्पतालों का एक बड़ा अभियान सामने आया है। पहले मतदान फिर जलपान की तर्ज पर कई रेस्टोरेंट खाने-पीने की चीजों पर भारी छूट देने की बात कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, वोटिंग के बाद उंगली पर लगी स्याही दिखाने पर नोएडा के 50 से ज्यादा रेस्तरां में लोगों को खाने-पीने की चीजों पर भारी छूट मिलने वाली है।

अस्पतालों में हेल्थ चेकअप फ्री 

इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि नोएडा के सेक्टर 137 में बने एक निजी अस्पताल में मतदान के बाद स्वास्थ्य जांच और परीक्षण मुफ्त किया जाएगा। देश में 18वीं लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ। गौतमबुद्धनगर में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर चुनाव आयोग ने देश की जनता से अपील की है कि वे वोटिंग के दिन अपने घरों से निकलें और वोट जरूर करें।

ये भी पढ़ेंः-UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

मतदाताओं को दिए जा रहें तरह-तरह के ऑफर 

इस बीच नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रेस्तरां मालिक भी मतदाताओं को तरह-तरह के ऑफर दे रहे हैं। इसे डेमोक्रेटिक ऑफर का नाम दिया गया है। नेशनल रेस्टोरेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, गौतमबुद्ध नगर वोट डालने वालों को खाने-पीने की चीजों पर 20 फीसदी की छूट देगा। नोएडा में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। उस दिन अगर गौतमबुद्ध नगर में रहने वाले लोग वोटिंग के बाद किसी रेस्टोरेंट में खाना खाएंगे तो उन्हें बिल पर 20 फीसदी की छूट दी जाएगी।

क्या कहना है रेस्टोरेंट मालिकों का

रेस्टोरेंट मालिकों का कहना है कि भारत जैसे सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में चुनाव लोगों के लिए सबसे बड़ा त्योहार है। इसीलिए वे चुनाव से पहले वोटरों को इस तरह के खास ऑफर दे रहे हैं। नेशनल रेस्टोरेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन वरुण खेड़ा ने कहा कि रेस्टोरेंट मालिकों ने मिल बैठकर यह फैसला लिया है।

वरुण खेड़ा ने आगे कहा कि किसी भी खाद्य पदार्थ पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। इसके लिए लोगों को कुछ खास करने की भी जरूरत नहीं है। जो मतदाता वोट करना चाहते हैं वे गौतमबुद्धनगर के रहने वाले होने चाहिए। रेस्तरां में आते समय उन्हें अपना केवल एक पहचान पत्र लाना होगा। साथ ही मतदान के बाद अपनी उंगली पर लगी स्याही भी दिखानी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)