ब्रेकिंग न्यूज़ Sports Featured

NADA ने रेसलर बजरंग पूनिया को किया सस्पेंड, सामने आई ये बड़ी वजह

bajrang-punia

नई दिल्लीः भारत के स्टार पहलवान और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) को बड़ा झटका लगा है। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने रेसलर बजरंग पुलिया को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 मार्च को सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान रेसरल बजरंग पुनिया ने डोप सैंपल नहीं दिया था, जिसके चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

 सूत्रों की माने तो बजरंग ने सोनीपत में हुए ट्रायल के दौरान अपने यूरिन सैंपल देने से इनकार कर दिया था। अब जब तक पुनिया का निलंबन नहीं हटता, वह किसी भी टूर्नामेंट या ट्रायल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

Bajrang Punia: यूरिन सैंपल देने से कर दिया था इनकार

गौरतलब है कि 10 मार्च को NADA ने बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) से अपना यूरिन सैंपल देने को कहा था, लेकिन इस स्टार पहलवान ने ऐसा नहीं किया। इसलिए नाडा ने विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (WADA) को इसकी जानकारी दी। इसके बाद WADA ने NADA को सुझाव दिया कि वह बजरंग को नोटिस जारी कर जवाब मांगे कि उन्होंने टेस्ट से इनकार क्यों किया। ऐसे में NADA ने 23 अप्रैल को बजरंग पुनिया को नोटिस जारी कर 7 मई तक जवाब देने को कहा है। अब जब बजरंग नाडा को जवाब देंगे तभी सुनवाई की तारीख तय की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने बिगाड़ा सीएसके का खेल, प्लेऑफ की राह हुई कठिन

Bajrang Punia: खतरें पेरिस ओलंपिक की दावेदारी

उल्लेखनीय है कि पेरिस ओलंपिक क्वालीफायर के लिए आयोजित राष्ट्रीय चयन ट्रायल में बजरंग पुनिया को हार का सामना करना पड़ा। टोक्यो ओलंपिक (2020) के कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल भार वर्ग के सेमीफाइनल में पहलवान रोहित कुमार ने हरा दिया। ऐसे में उनकी पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)