उत्तर प्रदेश राजनीति

Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

rahul-gandhi

Lok Sabha Elections 2024, रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी ने विदेशी नागरिकता और दोषी ठहराए जाने के आधार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग वाली सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 03 मई को रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था।

नामांकन को चुनौती देने वाले वकील ने कही ये बात

राहुल के नामांकन को चुनौती देने वाले वकील अनुरुद्ध सिंह के मुताबिक, राहुल गांधी का नामांकन खारिज करने के मजबूत आधार हैं। राहुल की ओर से दिए गए ब्यौरे में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने भले ही राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी है, लेकिन उनके लिए अफजल अंसारी की तरह कोई फैसला नहीं दिया है जिसमें उन्होंने कहा हो कि वह दोबारा चुनाव लड़ सकते हैं। चूंकि उनकी सज़ा पर रोक में चुनाव लड़ने की अनुमति शामिल नहीं है, इसलिए उन्हें पीछे हट जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें..Lok Sabha Elections 2024: अररिया में थमा चुनाव प्रचार, 7 मई को मतदान

उन्होंने दूसरा आधार देते हुए दावा किया था कि 2006 में राहुल ने एक बार अपनी राष्ट्रीयता ब्रिटिश बताई थी। ब्रिटिश नागरिक होने के नाते वह संवैधानिक तौर पर चुनाव नहीं लड़ सकते। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन सभी आपत्तियों को पोषणीय न मानते हुए खारिज कर दिया। राहुल के प्रस्तावक पूर्व विधायक अजयपाल सिंह ने कहा कि जिस आधार पर यह मांग की जा रही है वह पूरी तरह से निराधार है, जिसके चलते प्रथम दृष्टया जांच में ही इसे खारिज कर दिया गया है।

आठ उम्मीदवारों के पर्चे वैध 

नामांकन पत्रों की जांच के बाद रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से आठ उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए हैं। इनमें , भारतीय जनता पार्टी से दिनेश प्रताप सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से राहुल गांधी, बहुजन समाज पार्टी से ठाकुर प्रसाद यादव, मानवतावादी समाज पार्टी से हिंद रोहिताश, अपना दल (कमेरावादी) से मु. मोबीनभारतीय पंचशील पार्टी से सुदर्शन राम, , अखिल भारतीय अपना दल से दिलीप सिंह, होरीलाल निर्दलीय हैं। नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब आठ प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 6 मई है। इसके बाद ही स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)