ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तर प्रदेश राजनीति Featured

UP Lok Sabha Elections 2024: यूपी में दूसरे चरण की 8 सीटों पर वोटिंग कल, कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

blog_image_662a91687d40e

Lok Sabha Elections 2024, लखनऊः लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को यूपी की आठ सीटों पर मतदान होगा। इस चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की साख दांव पर है। इस चरण में यूपी की मथुरा, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, अमरोहा, बुलंदशहर और अलीगढ़ लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमरोहा सीट को छोड़कर सभी सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

दूसरे चरण में इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

मेरठ लोकसभा सीट से बीजेपी से अरुण गोविल, एसपी से सुनीता वर्मा और बीएसपी से देववृत त्यागी मैदान में हैं। तीनों के बीच दिलचस्प मुकाबला होने की पूरी संभावना है। 2019 के चुनाव में बसपा के कुंवर दानिश अली ने अमरोहा सीट पर जीत हासिल की थी। इस बार वह सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के कंवर सिंह तंवर से है। बसपा ने मुजाहिद हुसैन को मैदान में उतारा है।

बागपत से बीजेपी ने अपने सहयोगी रालोद के राजकुमार सांगवान को टिकट दिया है। बीजेपी के साथ-साथ आरएलडी ने भी अपने पारंपरिक वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। बसपा ने प्रवीण बैसला को मैदान में उतारा है। इंडी गठबंधन ने अमरपाल शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। गाजियाबाद से बीजेपी ने जनरल वीके सिंह का टिकट काटकर विधायक अतुल गर्ग को मैदान में उतारा है। इंडी गठबंधन ने डॉली शर्मा और बीएसपी ने नंदकिशोर पुंडीर को मैदान में उतारा है।

ये भी पढ़ेंः-BJP ने दूसरे चरण के मतदान के लिए कसी कमर, बूथ जीतने के लिए बनाई ये रणनीति

बीजेपी के सतीश कुमार गौतम मैदान में

बीजेपी ने डॉ. महेश शर्मा को तीसरी बार गौतमबुद्ध नगर से अपना उम्मीदवार बनाया है। इंडी गठबंधन ने डॉ। महेंद्र सिंह नागर और बसपा ने राजेंद्र सिंह सोलंकी को टिकट दिया है। बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी तीसरी बार मथुरा से मैदान में हैं। उनके सामने इंडी गठबंधन से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह हैं। बीजेपी ने तीसरी बार अलीगढ़ से सतीश कुमार गौतम को अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा ने चौधरी बिजेंद्र सिंह पर दांव लगाया है। बसपा ने हितेंद्र कुमार बंटी को टिकट दिया है।

बीजेपी ने बुलन्दशहर से डॉ। भोला सिंह को मैदान में उतारा है। इंडी गठबंधन ने शिवराम वाल्मिकी को टिकट दिया है। वहीं, बसपा ने गिरीश चंद पर दांव लगाया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे चरण में कुल 1,67,77,198 मतदाता हैं, जिनमें 90,26,051 पुरुष, 77,50,356 महिला और 791 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।

दूसरे चरण में कुल पोलिंग बूथ

सबसे ज्यादा मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में हैं और सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा क्षेत्र में हैं। सबसे ज्यादा 15 उम्मीदवार गौतमबुद्ध नगर और मथुरा लोकसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम 6 उम्मीदवार बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र में हैं। दूसरे चरण में कुल 17704 पोलिंग बूथ और 7797 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 3472 गंभीर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)