पंजाब

बॉक्सिंग खिलाड़ी ने नशे की ओवरडोज से तोड़ा दम, नेशनल लेवल पर जीते कई मेडल

blog_image_6627b1d20adf5
संगरूरः पंजाब नशे का गढ़ बनता जा रहा है। न जाने कितने युवा इसका शिकार हो रहे हैं और अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। ताजा मामला संगरूर के चीमा गांव का है, जहां नशे के ओवरडोज के कारण एक बॉक्सर की मौत हो गई। जब उसके परिवार वालों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका बेटा गलत संगत के कारण नशे का आदी हो गया था।

मृतक के पिता ने कहा कि अब हम कुछ नहीं कर सकते। हमारा बेटा अब इस दुनिया में नहीं है। मैं बस सरकार से अपील करना चाहता हूं कि वह ऐसे कदम उठाए ताकि किसी और पिता को नशे की लत के कारण अपना बेटा न खोना पड़े।' वहीं, मृतक की मां ने कहा कि यहां खुलेआम नशा बेचा जा रहा है, जिससे कई युवा अपनी जान गंवा रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः-RR vs MI Highlights: राजस्थान ने मुंबई को नौ विकेट से धोया, यशस्वी ने ठोका नाबाद शतक

संगरूर से सांसद बलविंदर सेखो ने कहा कि दुख की बात है कि आज भी पंजाब में नशा एक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। सरकार इसी मुद्दे को लेकर सत्ता में आई, लेकिन सरकार इस पर अंकुश लगाने के लिए कुछ नहीं कर पाई है। आज भी इस लत के कारण कई युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे युवाओं को नशे की लत से मुक्ति मिल सके। इस लत ने कई युवाओं का भविष्य बर्बाद कर दिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)