देश Featured सेहत

रांची में बर्ड फ्लू की पुष्टि, मुर्गियों से संबंधित उत्पादों की बिक्री पर रोक

bird flu

Bird Flu: रांची में बर्ड फ्लू फैल रहा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। बता दें, शहर के होटवार इलाके में स्थित पशुपालन विभाग के क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र की मुर्गियों के नमूनों की भोपाल स्थित सरकारी प्रयोगशाला में जांच होने के बाद बर्ड फ्लू का मामला सामने आया। जिसको देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी करने के निर्देश दिए है। 

मुर्गियों से संबंधित उत्पादों की बिक्री पर रोक 

 बता दें, जिस क्षेत्र में संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहां से एक किलोमीटर के दायरे में मुर्गियों या उनसे संबंधित उत्पादों की बिक्री व ट्रांसपोर्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई। साथ ही प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और कर्मियों को जिला पशुपालन पदाधिकारी एंव सहायक निदेशक, कुक्कुट, क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, होटवार रांची से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। 

ये भी पढें: सलमान खान फायरिंग केस, क्राइम ब्रांच ने तापी नदी से बरामद किए हथियार

बताया जा रहा है कि, एक्शन प्लान के तहत RRT द्वारा क्षेत्रीय कुक्कुट प्रक्षेत्र होटवार के बचे कुक्कुटों को मारने और वैज्ञानिक विधि से निपटारा करने के बाद पूरी तरह से क्लीनिंग और डिसइन्फेक्शन का काम किया जाएगा। एक्शन प्लान के तहत एपिसेंटर से एक किलोमीटर की परिधि में कुक्कुट पालन से संबंधित सर्वेक्षण का कार्य किया जायेगा, ताकि प्रशासनिक स्तर पर कुक्कुटों के बारे में निर्णय लिया जा सके। वहीं टीम को निर्देश दिया गया है कि, एपिसेंटर से 10 किलोमीटर की परिधि के क्षेत्र का मानचित्र बनाकर सर्विलांस जोन के रूप में चिन्हित करते हुए इस क्षेत्र में एवियन इंफ्लुएंजा की सघन निगरानी की जाए। 

बर्ड फ्लू से बचाव के उपाय 

 1-बर्ड फ्लू से बचने से लिए बहुत जरूरी है कि आप हर साल टीकाकरण जरुर कराएं।

 2-आप कुछ समय के लिए नॉनवेज के सेवन से परहेज करें।  

3-अपने हाथों को बार- बार गर्म पानी और सेनिटाइजर से धोते रहें। 

 4-अगर आप चिकन का सेवन कर रहे है तो कच्चे मुर्गे को अलग और पके मांस के लिए अलग-अलग बर्तनों का इस्तेमाल करें।

 5- जीवित पक्षियों और मुर्गों के संपर्क से बचें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)