दुनिया

नेपाल और भारत की सीमा हुई सील, दोनों देशों में एक साथ हो रहे चुनाव

Nepal Bharat border seal due to election

काठमांडूः अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने का निर्णय नेपाल और भारत के सीमावर्ती शहरों की पुलिस और प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया है। नेपाल के पूर्वी शहर इलम में होने वाले उपचुनाव और भारत में दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए बुधवार आधी रात से पूर्वी सीमा सील कर दी जाएगी।

आधी रात से सील की जाएगी सीमा

नेपाल के गृह सचिव एकनारायण आर्यल ने भारत में 26 अप्रैल को होने वाले दूसरे चरण के मतदान और 27 अप्रैल को इलम में होने वाले संसदीय उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए सीमा सील करने का फैसला किया है। दूसरे चरण में जोगबनी विराटनगर के अलावा बिहार के किशनगंज, पूर्णिया इलाके में होने के कारण मोरंग और सुनसरी जिले के सभी चौकियों को सील किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में होने वाले चुनाव को देखते हुए काकड़भीटा चेकपॉइंट को बंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-स्वाती सिंह ने कहा- अपराधियों को संरक्षण देने वालों में बढ़ रही बौखलाहट

संयुक्त बैठक में लिया गया फैसला

उन्होंने बताया कि नेपाल के इलम के लिए हो रहे उपचुनाव के कारण झापा जिले की चौकियां सील कर दी जाएंगी। इलम के मुख्य जिलाधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि सीमा चौकी को बुधवार की रात से सील कर दिया जायेगा और शनिवार को मतदान के बाद शाम छह बजे तक सील रहेगा। उन्होंने कहा कि सुरक्षा संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए नेपाल पुलिस, सशस्त्र प्रहरी बल, बंगाल पुलिस, बिहार पुलिस और एसएसबी की संयुक्त गश्ती टीम बनाकर विशेष चौकसी बरती जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)