छत्तीसगढ़ Featured

नवीन रमोला ने चारधाम यात्रा को लेकर सीएम धामी पर साधा निशाना

chardham yatra

Rishikesh: संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के अध्यक्ष नवीन रमोला ने सीएम धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि, अगले महीने की 10 तारीख से शुरु होने वाली चारधाम यात्रा को लेकर प्रशासन ने अभी तक बस अड्डे पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई है। 

चारधाम यात्रा को लेकर कही ये बात 

बता दें, पत्रकार वार्ता के दौरान रमोला ने कहा कि, प्राचीन काल से चारधाम यात्रा ऋषिकेश से प्रारम्भ होती रही है। वहीं यात्रा के लिए देश दुनिया से तमाम श्रद्धालु ऋषिकेश अन्तर्राज्यीय बस अड्डे से बड़ी संख्या में बसें बुक कराते हैं, प्रशासन की तरफ से बस अड्डे पर किसी भी प्रकार की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। 

बस अड्डे के अव्यवस्थाओं को लेकर सौंपा ज्ञापन 

साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, बस अड्डे में भारी अव्यवस्था है, जहां कहीं स्थानीय दुकानदारों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर लिया है वहीं पार्किंग की जगह सभी बसें अव्यवस्थित रूप से खड़ी रहती हैं। बस अड्डे में बिना रोक टोक दारू, ड्रक्स, गांजा और अन्य नशीली वस्तुओं का अवैध संचालन भी जारी है। इससे देश प्रदेश के श्रद्धालुओं पर और प्रदेश की छवि पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। यहां पर अवैध रूप से हो रहे धंधों को रोकने के लिए एक पुलिस चौकी है, लेकिन स्टाफ की कमी से सक्षम रूप से सेवा प्रदान नहीं कर सकती है। 

ये भी पढ़ें: Sarvesh Singh: भाजपा उम्मीदवार सर्वेश सिंह का निधन, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे डिप्टी सीएम

साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बस अड्डे पर जल्द से जल्द अतिक्रमण को हटाने की व्यवस्था कराई जाए साथ ही नशा कारोबार को पूरी तरह से रोकने के लिए व्यवस्था कराना बहुत जरुरी है। इस मामले में उन्होंने बीते 7 अप्रैल को सीएम धामी उत्तराखण्ड सरकार को भी ज्ञापन देकर अपने समस्याओं से अवगत कराया गया था। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)