Sports IPL 2024 Featured

IPL 2024 Playoffs : स्टार्क ने तोड़ा मुंबई का सपना, KKR से हारकर MI प्लेऑफ की रेस से बाहर !

ipl-2024-mi-vs-kkr

MI Playoffs Scenario, मुंबईः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 51वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 24 रनों से हरा दिया। 2012 के बाद से वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर की मुंबई के खिलाफ 8 मैचों में यह पहली जीत है। जिसके चलते मुंबई इंडियंस का ट्रॉफी जीतने का सपना अब टूट गया है। इस तरह 5 बार की आईपीएल चैंपियन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई। इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में मुंबई इंडियंस सिर्फ 3 मैच ही जीत सकी है। वहीं इस जीत के साथ कोलकाता की टीम 14 अंकों के साथ अंक तालिका में अब दूसरे स्थान पर आ गई है। 

MI vs KKR Live Score: 145 रनों पर ढेर हो गई मुंबई

शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर की 70 रनों की पारी की बदौलत 169 रन बनाने में सफल रही। वहीं 170 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में मुंबई इंडियंस की पूरी टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 145 रनों पर ढेर हो गई। एमआई के लिए सबसे ज्यादा 56 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए और आउट होने के बाद वह नम आंखों के साथ पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ेंः-CSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने बिगाड़ा सीएसके का खेल, प्लेऑफ की राह हुई कठिन

 इस हार के बाद कोलकाता प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है जबकि मुंबई का सपना टूट गया है। वेंकटेश अय्यर को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। कोलकाता के लिए मिचेल स्टार्क ने चार विकेट लिए जबकि सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को 2-2विकेट मिले।

IPL 2024 MI vs KKR: मयंक पांडे ने खेली शानदार पारी

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 57 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए। इसके बाद मयंक पांडे और वेंकटेश अय्यर ने मोर्चा संभाला और छठे विकेट के लिए 62 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी हुई। मयंक पांडे 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा नुवान तुषारा ने तीन, कप्तान हार्दिक पांड्या दो और पीयूष चावला ने एक विकेट लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)