Sports IPL 2024 Featured

IPL 2024 Playoff: हार के साथ ही मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदें खत्म ! इन 5 टीमों के बीच असली जंग

IPL 2024 Playoff:

IPL 2024 Playoff, लखनऊः इंडियन प्रीमियर लीग( IPL 2024 2024) के 48वें मैच में मंगलवार को एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने मुंबई इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच के स्टार रहे मार्कस स्टोइनिस ने शानदार अर्धशतक जड़ अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्‍होंने 62 रन बनाए और गेंदबाजी में 19 रन देकर 1 विकेट भी लिया। 

इससे पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर सिर्फ 144 रन ही बना पाई। जवाब में लखनऊ ने मेहमानों को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में लखनऊ की खराब शुरुआत के साथ हुई। ओपनिंग करने आए अर्शिन कुलकर्णी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें नुवान तुषारा ने  आउट किया। 

LSG vs MI Live Score: स्टोइनिस ने दिलाई लखनऊ को जीत

इसके बाद मार्कस स्टोइनिस और केएल राहुल ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी हुई। हालांकि राहुल भी 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए स्टोइनिस ने दीपक हुड्डा के साथ 40 रनों की अहम साझेदारी की जिसे हार्दिक पांड्या ने ही तोड़ा।  लेकिन हुड्डा भी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 18 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।  लेकिन स्टोइनिस एक छोर पर टिके रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और दो छक्के निकले। मुंबई के लिए  पांड्या ने दो विकेट लिए जबकि कोएत्जी,तुषारा और नबी को एक-एक विकेट मिला।


ये भी पढ़ेंः-T20 World Cup: भारतीय टीम घोषित, पंत-सैमसन को मौका ये खिलाड़ी हुआ बाहर

IPL 2024 Playoff की रेस से मुंबई बाहर

वहीं इस हार के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। इस जीत के साथ, एलएसजी टीम छह जीत और +0.094 के नेट रन रेट (NRR) के साथ IPL 2024 अंक तालिका में सीएसके को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। जबकि एमआई 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। 


इसी के साथ ही मुंबई की प्लेऑफ की उम्मीदें लभगभ खत्म हो गई है। यदि एमआई अपने बाकी बचे 4 मैच जीत भी जाती है, तो भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी। क्योंकि सभी मैच जीतने के बाद भी उनके 14 अंक ही रहेंगे। इसके अलावा उन्हें अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। 

इन टिमोें के बीच  प्लेऑफ की असली जंग

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ की असली जंग अब पांच टीमों के बीच ही देखने को मिल रही है। ये टीमें प्वाइंट टेबल में पहले पांच स्थान पर काबिज हैं। अगर राजस्थान रॉयल्स अपने बचे 5 मैचों में से एक भी जीतती है तो उसके 18 अंक हो जाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के 12-12 अंक हैं। 

अगर ये दोनों टीमें अपने बचे 5 मैचों में से 3 मैच जीत लेती हैं तो प्लेऑफ के लिए आसानी से क्वालिफाई कर लेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के फिलहाल 9-9 मैचों में 10-10 अंक हैं। माना जा रहा है कि प्लेऑफ की चौथी टीम के लिए इन दोनों टीमों के बीच असली संघर्ष है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)