देश बिजनेस

मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग का यस बैंक को नोटिस, लगाया 6.87 लाख का जुर्माना

Yes-Bank

नई दिल्ली: निजी क्षेत्र के यस बैंक को दो जीएसटी डिमांड नोटिस मिले हैं, जिसमें बैंक पर 6.87 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। मणिपुर और पंजाब जीएसटी विभाग द्वारा बैंक पर क्रमशः 5.05 लाख रुपये और 1.81 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।

यस बैंक को जीएसटी विभाग से मिला नोटिस

यस बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि बैंक को 30 अप्रैल, 2024 को मणिपुर और पंजाब के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभागों से दो डिमांड नोटिस मिले हैं। ब्याज सहित इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) पर क्रमश: 5,05,940 रुपये और 1,81,623 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इस नोटिस में कहा गया है कि टैक्स और ब्याज की मांग फिलहाल बैंक पर लागू भौतिक सीमा से कम है।

यह भी पढ़ें-50 हजार रुपये से ज्यादा में बिक रही है 'पेशाब के दाग' वाली ये जींस, देखकर चकरा जाएगा दिमाग

मामले में यस बैंक ने क्या कहा?

बैंक के मुताबिक, मणिपुर और पंजाब के जीएसटी विभाग द्वारा जारी उपरोक्त नोटिस से उसकी वित्तीय, परिचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं है। हालांकि, यस बैंक ने कहा कि वह इन नोटिसों के खिलाफ अपील करेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)