क्राइम हरियाणा

साइबर ठगों ने मजदूर को बनाया शिकार, ठगे डेढ़ लाख रुपए

Cyber thugs made Bihari laborer

फतेहाबादः साइबर ठगों ने भट्ठे पर काम करने वाले एक बिहारी मजदूर को अपना शिकार बनाया और उससे 1 लाख 44 हजार रुपये हड़प लिये। पीड़ित मजदूर ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने 3 मई को मामला दर्ज कर लिया है।

बातों से फसाया जाल में

भट्टू पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला दरभंगा निवासी हीरालाल शाह ने शनिवार को बताया कि वह अब भट्टूकलां में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करता है। 12 जनवरी को उनके पास एक कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि हरियाणा सरकार की ओर से उनकी फैमिली आईडी में 15,000 रुपये जमा होने हैं। उसने पूछा कि क्या वह फोन पे चलाता है। जब उसने हां कहा तो उसने उससे 20 रुपये ट्रांसफर करने को कहा और ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद उसने 40 रुपये भेजे और पूछने पर कहा कि पैसे आ जायेंगे। हीरालाल ने बताया कि उक्त युवक की बातों में आकर उसने कुल 14980 रुपये उसके बताये नंबर पर ट्रांसफर कर दिये।

यह भी पढ़ेंः-Cyber ​​Fraud: अब तक के सबसे बड़े साइबर फ्रॉड का खुलासा, चीन से जुड़े हैं तार, रकम सुनकर पुलिस भी दंग

अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज

इसके बाद भी उक्त युवक के कहने पर पैसे ट्रांसफर कर दिये गये। जब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हो रही है तो उसने ऑनलाइन सर्च किया। जब उसने मिले एक नंबर पर कॉल किया तो उसने उसे एनी डेस्क एप्लिकेशन का एक लिंक भेजा। उन्होंने इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लिया। इसके बाद उसके खाते से एक लाख रुपये और उड़ा लिए गए। हीरालाल का आरोप है कि साइबर जालसाजों ने उनसे कुल 1 लाख 43 हजार 938 रुपये हड़प लिए हैं। इस पर उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करायी। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)