दुनिया

पाकिस्तानः पहाड़ से फिसल कर सिंधु नदी में गिरी बस, 20 की मौत, कई गंभीर

blog_image_6634916433cc0

इस्लामाबादः उत्तर पश्चिम पाकिस्तान में शुक्रवार को एक निजी यात्री बस दूरदराज के पहाड़ी इलाके से फिसलकर सिंधु नदी के तट पर गिर गई। इस हादसे में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें तीन महिलाएं भी हैं। यह हादसा आज सुबह 5.30 बजे गिलगित बाल्टिस्तान के डायमेर जिले में हुआ। प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने निर्देश दिया है कि घायलों को हरसंभव चिकित्सा उपलब्ध करायी जाये।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

स्थानीय अखबार डॉन के मुताबिक, ये बस रावलपिंडी से गिलगित जा रही थी। डायमर जिले में काराकोरम हाईवे पर गुनार फार्म के पास ड्राइवर ने अचानक नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई और सीधे सिंधु नदी के किनारे जा गिरी। हादसे में 21 अन्य यात्री घायल हो गए। इनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है। मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को चिलास अस्पताल भेजा गया है।

राहत एवं बचाव कार्य पूरा

गिलगित-बाल्टिस्तान के मुख्यमंत्री हाजी गुलबार खान ने घटना पर दुख व्यक्त किया और प्रशासन को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। गिलगित-बाल्टिस्तान सरकार के प्रवक्ता फैजुल्लाह फराक ने कहा कि दुर्घटना के बाद चिलास अस्पताल में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी का राहुल गांधी पर हमला, बोले-अमेठी से इतना इतना डर गए अब रायबरेली में खोज रहे रास्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार डायमेर के डिप्टी कमिश्नर फैयाज अहमद ने बताया कि पांच घायल यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है। इन्हें गिलगित शहर में स्थानांतरित कर दिया गया है। प्रभावित इलाके में राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है। इस ऑपरेशन में सेना के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया। हादसा चिलास शहर से 20 किलोमीटर दूर हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)