दिल्ली

भाजपा का आरोप, सुनीता केजरीवाल को नई दिल्ली से उतारने का माहौल बना रही AAP

sunita-kejriwal

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और हरीश खुराना ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अब नई दिल्ली लोकसभा सीट से सोमनाथ भारती की जगह अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को मैदान में उतारने का माहौल बना रही है।

भाजपा ने AAP पर बोला हमला

उन्होंने कहा, पिछले एक महीने के दौरान मिले फीडबैक के बाद आम आदमी पार्टी को भी एहसास हो गया है कि उनका अभियान ठंडा अभियान है। उनके समर्थक उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। इसलिए अब नई दिल्ली लोकसभा सीट से सुनीता केजरीवाल को मैदान में उतारने का माहौल बन रहा है।

यह भी पढ़ें-राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- वायनाड से हार रहे

उन्होंने संभावना जताते हुए कहा कि सुनीता केजरीवाल का नामांकन सोमवार को हो सकता है। बीजेपी उम्मीदवार को करीब 70 फीसदी वोट मिलने वाले हैं, जबकि इंडी गठबंधन उम्मीदवार को सिर्फ 30 फीसदी वोट मिलने वाले हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि बांसुरी स्वराज को दिल्ली में सबसे ज्यादा वोट मिले।

गंदी राजनीति की कोशिश की जा रही-  हरीश खुराना 

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश सचिव हरीश खुराना ने दावा किया कि दिल्ली की सभी सातों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार जीतेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई दिल्ली से आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती से दिल्ली की जनता पूछ रही है कि जब उनकी पत्नी ही उनके खिलाफ हैं तो उनके राज में महिलाएं कैसे सुरक्षित रहेंगी। अब सुनीता केजरीवाल को लेकर माहौल बनाया जा रहा है और गंदी राजनीति करने की कोशिश की जा रही है। 

सीएम केजरीवाल जेल के अंदर हैं और उनके नाम पर वोट पाने की कोशिश की जा रही है। उनका यह कदम उल्टा भी पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि लोगों की सहानुभूति लेने के बजाय आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के साथ मिलकर जनता को धोखा दिया है, इसलिए इस चुनाव में दिल्ली की जनता इस अहंकारी धोखेबाज को खारिज करने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने पुष्टि की है कि आम आदमी पार्टी नई दिल्ली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदलने जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)