दिल्ली Featured

कांग्रेस को फिर बड़ा झटका, नेशनल मीडिया कोऑर्डिनेटर राधिका खेड़ा ने पार्टी से दिया इस्तीफा

congress-news

नई दिल्ली: कांग्रेस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को संबोधित पत्र में उन्होंने लिखा, ''प्राचीन काल से यह स्थापित सत्य है कि जो लोग धर्म का समर्थन करते हैं, उनका विरोध होता रहा है। हिरण्यकशिपु से लेकर रावण और कंस तक इसके उदाहरण हैं। वर्तमान में इसका नाम भगवान श्री राम को लेने वालों का कुछ लोग इस तरह से विरोध कर रहे हैं।''

इस्तीफे के बाद क्या बोलीं राधिका खेड़ा

उन्होंने अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करते हुए लिखा कि हर हिंदू के लिए भगवान श्री राम का जन्मस्थान अपनी पवित्रता के साथ बहुत महत्व रखता है और जहां हर हिंदू रामलला के दर्शन मात्र से ही अपना जीवन सफल मानता है, वहीं कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Loksabha election 2024: यूपी की इस सीट पर किसी विजेता को नहीं मिले 50 फीसदी वोट

मैंने दूसरों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी

मैंने जिस पार्टी को अपने 22 साल से ज़्यादा दिए, जहां एनएसयूआई से लेकर एआईसीसी के मीडिया विभाग में पूरी ईमानदारी से काम किया, आज वहां ऐसे ही तीव्र विरोध का सामना मुझे करना पड़ा है क्योंकि मैं अयोध्या में राम लला के दर्शन करने से ख़ुद को रोक नहीं पाई।

मेरे नेक काम का विरोध इस स्तर तक पहुंच गया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मेरे साथ हुई घटना में मुझे न्याय नहीं मिला। मैंने हमेशा हर मंच से दूसरों के न्याय के लिए लड़ाई लड़ी है, लेकिन जब खुद के न्याय की बात आई तो मैंने खुद को पार्टी में हारा हुआ पाया। भगवान श्री राम की भक्त और एक महिला होने के नाते मैं बहुत आहत हूं।' पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं को बार-बार अवगत कराने के बाद भी जब मुझे न्याय नहीं मिला तो इससे आहत होकर मैंने आज यह कदम उठाया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)