राजनीति जम्मू कश्मीर Featured

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर बदली मतदान की तारीख,अब इस दिन होगी वोटिंग

anantnag rajouri constituency polling date

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव आयोग ने अनंतनाग-राजौरी (Anantnag-Rajouri) लोकसभा सीट के लिए 7 मई को होने वाले चुनाव को 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर बीजेपी इकाई के प्रमुख रविंदर रैना, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के प्रमुख अल्ताफ बुखारी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के नेता इमरान के बाद आया है। 

 अब 25 मई को होगा मतदान

 बता दें कि इन नेताओं ने हालिया बर्फबारी और भूस्खलन का हवाला देते इस सीट पर चुनाव वोटिंग की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से क्षेत्र में सड़क की स्थिति, मौसम और पहुंच पर एक विस्तृत रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करने को कहा था, जिसमें दक्षिण कश्मीर के कुछ हिस्से और जम्मू क्षेत्र में पुंछ और राजौरी के क्षेत्र शामिल हैं। अब इस सीट पर चुनाव 25 मई को होंगे। पहले यहां 7 मई को वोटिंग होने वाली थी।

ये भी पढ़ेंः- पीएम मोदी बोले- अब किसी में भारत की तरफ आंख उठाकर देखने की हिम्मत नहीं

 7 मई को होनी थी वोटिंग

 जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस) और महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) ने पिछले हफ्ते चुनाव आयोग से चुनाव स्थगित नहीं करने का आग्रह किया था। इस सीट पर 7 मई को तीसरे चरण में वोटिंग होनी थी, अब लोकसभा चुनाव के छठे चरण में यहां वोटिंग होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)