टेक

टेक कंपनियों ने 4 महीने में 80,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

tech-employees-lost-jobs

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) में छंटनी जारी है। इस साल (2024) के पहले चार महीनों में तकनीकी क्षेत्र में 80,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया। टेक सेक्टर में नौकरियों में कटौती पर नजर रखने वाले पोर्टल Layoff.fy के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 3 मई तक 279 टेक कंपनियों ने 80,230 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

2022-2023 में  425,000 से अधिक कर्मचारियों हुई थी छंटनी 

2022 और 2023 में, दुनिया भर की तकनीकी कंपनियों द्वारा 425,000 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की थी। वैश्विक मंदी ने आईटी/तकनीक (IT/tech) और स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित किया। हाल ही में, अमेरिकी ग्राहक अनुभव प्रबंधन मंच स्प्रिंकलर ने लगभग 116 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। व्यायाम उपकरण और फिटनेस कंपनी पेलोटन ने इस सप्ताह अपने 15 प्रतिशत कार्यबल या लगभग 400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की योजना की घोषणा की। 

ये भी पढ़ेंः-WhatsApp पर पसंदीदा चैट तक पहुंच होगी आसान, नए फीचर की टेस्टिंग जारी

Google और Tesla ने भी की छंटनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल (Google) ने रीस्ट्रक्चरिंग के चलते करीब 200 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला (Tesla) ने भी अपने वैश्विक कार्यबल से 10 प्रतिशत या 14,000 कर्मचारियों की कटौती के कुछ सप्ताह बाद सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया। टेक अरबपति ने छंटनी के एक नए दौर में पूरी टेस्ला चार्जिंग टीम को नौकरी से निकाल दिया। भारत में, राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Ola कैब्स ने एक पुनर्गठन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो कम से कम 10 प्रतिशत कार्यबल को प्रभावित करेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)